श्रीनगर, 27 जून, (वीएनआई)। हाल ही में कश्मीर पर आई यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि रिपोर्ट को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है।
सेना प्रमुख ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि इस रिपोर्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि यह एक मंशा से तैयार की गई रिपोर्ट है। हाल ही में यूएनएचआरसी की एक रिपोर्ट में जम्मू कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार हनन पर चिंता जताई गई थी। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद को आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया गया था। यूएनएचआरसी की ओर से इस माह की शुरुआत में 49 पेजों की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमे भारत और पाकिस्तान में जम्मू कश्मीर और पीओके में जारी मानवाधिकार उल्लंघन की जांच की मांग की गई थी।
जनरल रावत ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस रिपोर्ट पर हमारा बोलना जरूरी है। भारतीय सेना का ह्यूमन राइट्स रिकॉर्ड्स बाहर और देश में बहुत अच्छा है और दुनियाभर के जवान और कई देश इस बात से सहमत है।' जनरल रावत का कहना था कि हमें इस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह की रिपोर्ट्स गलत मंशा से प्रेरित होती हैं।
No comments found. Be a first comment here!