मुंबई 9 दिसंबर (वीएनआई) मुंबई की भिन्डी बाजार इलाके के पाकमोडिया स्ट्रीट में पत्रकार और ऐक्टिविस्ट एस बालाकृष्णन ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति को 4.28 करोड में खरीद लिया है. बताया जा रहा था की बालाकृष्णन को छोटा शकील में SMS के माध्यम से धमकी मिली थी की वो इस नीलामी में शामिल न हो.दिल्ली ज़ायका नाम की इस संपत्ति की नीलामी लगभग 1.18 से शुरू हुई.हालांकि नीलामी में ज्यादा लोग शामिल नहीं थे फिर भी बोली 4.28 तक पहुंच गई. पत्रकार बालाकृष्णन अब उस जगह पर एक कंप्यूटर सेंटर चलायेंगे है.बालाकृष्णन का कहना है की इससे देश में एक अच्छा सन्देश जाएगा.बालाकृष्णन फ़िलहाल एक एनजीओ चलाते है.
गौरतलब है कि मुंबई में जब्त की गई दाऊद की 12 संपत्तियों की एक-एक करके नीलामी हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली जायका नाम के होटल की नीलामी हुई.