नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (वीएनआई)| केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को की गई आर्थिक पैकेज को घोषणा को आज घोषित गुजरात विधानसभा चुनावों से जोड़ने की कोशिशों को खारिज किया।
वित्तमंत्री जेटली ने कहा, यह पहली बार है कि संरचनात्मक सुधार किए जा रहे हैं। इसका राजनीति से लेना-देना नहीं है। यह दीर्घकालिक योजना है और गुजरात चुनावों से इसका कोई संबंध नहीं है। जेटली ने यह बातें सरकारी बैंकों के पुनर्पूजीकरण के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये को मंजूरी देने की घोषणा से जुड़ी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए, खासतौर से कर के स्लैब के संबंध में, कहा कि क्या कांग्रेस लग्जरी सामानों के पक्ष में थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी शासन में 28 फीसदी की सबसे उच्च दर की निन्दा करते हए कहा था कि कांग्रेस अधिकतम 18 फीसदी जीएसटी दर के पक्ष में थी।
No comments found. Be a first comment here!