नई दिल्ली, 20 फरवरी, (वीएनआई) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे ने बीते बुधवार को कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 15 से 20 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं, इन शिविरों में 250-350 आतंकवादी रह रहे हैं।
सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकियों की संख्या कुछ कम-ज्यादा भी हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है और यहां तक कि चीन ने भी माना है कि वे अपने मित्र देश का हर समय समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि हम नया 'थल सेना भवन' बना रहे हैं, जहां सारे अफसर एक जगह इकट्ठा होकर काम कर सकते हैं इससे हमारे काम करने की क्षमता बढ़ेगी और समय भी बचेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित थल सेना भवन एक छत के नीचे सभी सेना मुख्यालय कार्यालयों को लाएगा, जिससे कार्बन फुटप्रिंट और लॉजिस्टिक आवश्यकताओं को कम करते हुए कार्य कुशलता में सुधार होगा। दिल्ली कैंट में 21 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह थल सेना भवन की नींव रखने जा रहे हैं।
सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन और सेना में महिलाओं को कमान देने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भी सेना प्रमुख नरवाणे ने स्वागत किया है। जनरल नरवाणे ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला एक स्वागत योग्य निर्णय है क्योंकि इससे संगठन की बेहतर दक्षता के लिए अधिकारियों को लाभान्वित करने के लिए स्पष्टता और उद्देश्य की भावना सामने आती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना धर्म, जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी भी सैनिक के साथ भेदभाव नहीं करती है।
No comments found. Be a first comment here!