वॉशिंगटन, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सऊदी अरब के उन अधिकारियों का वीजा रद्द करने की घोषणा की है, जो खशोगी की हत्या में कथित तौर पर शामिल हैं।
रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 21 सऊदी अधिकारियों का वीजा कैंसल कर दिया है। गौरतलब है सऊदी अरब ने स्वीकार किया है कि तुर्की के इस्तांबुल में उसके वाणिज्य दूतावास में पत्रकार खशोगी की हत्या की गई है।
वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ने बताया कि अमेरिका इस मामले से जुड़े हर महत्वपूर्ण तथ्य की मांग करता रहेगा और अपनी देश की संसद और अन्य देशों के साथ मिलकर उन लोगों को जिम्मेदार ठहराने के लिए काम करेगा जो इस हत्या में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने खशोगी की हत्या में शामिल कम से कम कुछ लोगों की पहचान की है। इन लोगों में सऊदी अरब की खुफिया सर्विस, रॉयल कोर्ट और सऊदी विदेश मंत्रालय के लोग हैं।
No comments found. Be a first comment here!