मुंबई, 30 जनवरी, (वीएनआई) समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल की मांग को लेकर महाराष्ट्र के अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक बार फिर आज से अनशन शुरू करेंगे।
अन्ना हजारे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार चाहती तो क्या लोकपाल कानून लाने में पांच साल लगते। वहीं अन्ना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर बताया है कि वे अहमदनगर जिले के अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठने जा रहे हैं। अन्ना हजारे ने पत्र में लिखा है कि लोकपाल एक्ट को पास हुए 5 साल हो गए लेकिन मोदी सरकार ने कोई लोकपाल नियुक्त नहीं किया। उन्होंने लिखा है कि महाराष्ट्र में पिछले 4 साल से लोकायुक्त एक्ट पास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पांच साल बाद बार-बार बहानेबाजी कर रही है। अन्ना ने आरोप लगाया है कि सरकार लोकायुक्त कानून 2013 और लोकपाल को लेकर संवैधानिक संगठनों के निर्णय पर ध्यान नहीं दे रही है और देश को तानाशाही की तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है। अन्ना हजारे ने स्पष्ट किया कि उनका ये अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष, पार्टी के विरुद्ध में नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!