न्यूयॉर्क, 13 अक्टूबर (वीएनआई)| कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने और ताजा आर्थिक आकड़ें जारी होने के बीच गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरवाट के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 31.88 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 22,841.01 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 4.31 अंकों यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,550.93 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 12.04 अंकों यानी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,591.51 पर बंद हुआ। जेपी मॉर्गन की तिमाही आदमनी बढ़ी है। कंपनी की प्रतिशेयर आय 1.76 डॉलर और आय 26.2 अरब डॉलर है, जो बाजार के अनुमानों से अधिक है। सिटिग्रुप के भी तिमहाी नतीजें उम्मीद से बेहतर रहे। कंपनी की आय 18.2 अरब डॉलर दर्ज की गई।
No comments found. Be a first comment here!