नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) सीबीआई में मचे घमासान के बाद छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा ने सर्वोच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कई संवेदनशील मामलों की जांच में हस्तक्षेप कर कर रही थी
गौरतलब है देश की प्रमुख जांच संस्था सीबीआई में दो अफसरों के बीच जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनके बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए सरकार ने मामले की जांच तक सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है।
सर्वोच्च न्यायलय ने आलोक वर्मा ने याचिका दायर करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने रातोंरात उनके अधिकार छीन लिए। यह कदम सीबीआई की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा है कि सरकार की परेशानी बढ़ाने वाले मामलों की जांच के कारण शायद उन्हें छुट्टी पर भेजा गया है। उन्होंने खुद को छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले को असंवैधानिक बताया है।
No comments found. Be a first comment here!