नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे के कारण भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों के संचालन को 31 मार्च तक रोकने का फैसला लिया है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए जानकारी दी। जिसमे कहा गया है कि सभी ट्रेनों को जिसमे प्रीमियम ट्रेन, मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, सबअर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि को 31 मार्च तक के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है। हालांकि कोलकाता मेट्रो रेल आज रात 12 बजे तक आंशिक तौर पर चलती रहेगी। जो ट्रेनें पहले से ही इस समय चल रही हैं, और आज सुबह 4 बजे अपने स्टेशन से छूट चुकी हैं वह अपने गंतव्य स्थान तक चलेंगी।
रेलवे के अनुसार इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। हालांकि देशभर में जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए मालगाड़ी के संचालन को जारी रखने का फैसला लिया गया है। वहीं सभी बड़े स्टेशनों को खाली कराया जाएगा। इसके साथ ही जिन यात्रियों ने पहले से अपना टिकट बुक करा रखा है उन्हें 100 फीसदी उनका पैसा वापस किया जाएगा। ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद इन यात्रियों के टिकट के पैसे वापस देने में दिक्कत ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!