नई दिल्ली, 16 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुले जहर ने दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल करवा दिया है।
आज वायु गुणवत्ता सूचकांक कम है, लेकिन दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर अब भी बना हुआ है। दिल्ली में आज भी पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर खतरनाक स्तर पर है। सुबह धूप तो निकली और आसमान भी साफ है, लेकिन लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायत भी की है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो शनिवार से सोमवार तक तेज हवाएं चलेंगी, जिससे प्रदूषण के कणों का फैलाव होगा।
No comments found. Be a first comment here!