नई दिल्ली, 8 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना की आज मनाई जा रही 90वीं वर्षगांठ के मौके पर चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने एयरफोर्स में महिला अग्निवीरों को लेकर एक अहम घोषणा की है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि, इंडियन एयर फोर्स ने वायु सेना अग्निवीर योजना के तहत महिला उम्मीदवारों को शामिल करने का निर्णय लिया है। हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं। बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि, हमने अपनी परिचालन प्रशिक्षण पद्धति को बदल दिया है ताकि प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान से लैस हो।
No comments found. Be a first comment here!