नई दिल्ली, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस पर वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया ने पाकिस्तान की ओर से खतरे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम हर हालात का सामना करने के लिए तैयार है.
भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि जिस तरह के हालात पड़ोसी देश में हैं, वह काफी हद तक भारत की सुरक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से खतरा बढ़ा है और यह एक गंभीर विषय है। लेकिन हम किसी भी हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नई दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए आरकेएस भदौरिया ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला, हमे लगातार संभावित खतरे की याद दिलाता है।
गौरतलब है भारतीय वायुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है। यह स्थापना दिवस गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में मनाया गया। इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवान अलग-अलग तरीके से अपने शौर्य का परिचय दे रहे हैं, जिसमे स्काई डाइविंग और एयर ड्रिल शामिल है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया समेत सेना के तीनों विंग के कई वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इसी दिन भारतीय वायुसेना की स्थापना 1932 में की गई थी।
No comments found. Be a first comment here!