नई दिल्ली, 30 मार्च, (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अपने एपेक्स ट्रॉमा सेंटर परिसर को कोविड-19 अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ट्रामा सेंटर को सड़क दुर्घटना के लिए तैयार किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस समय सड़क हादसे के मामले नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पूरे ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके चलते ट्रामा सेंटर में बेड की संख्या बढ़ाकर 200 तक की जाएगी, जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव किया जाएगा। वहीं कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था ललित होटल में की जाएगी।
एक अन्य जानकारी के अनुसार, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों को अब होटल ललित में ठहराया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से सौ कमरों को बुक किया गया है, जिसका खर्चा राज्य सरकार ही उठाएगी। गौरतलब है हाल ही में दिल्ली के कई इलाकों से किराए पर रहने वाले डॉक्टरों को परेशानी की खबरें सामने आई थीं।
No comments found. Be a first comment here!