नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (वीएनआई)| लोकसभा सदस्य नोटबंदी की चर्चा पर मतभेद के बावजूद आज 12 दिसंबर को एक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर एकजुट नजर आए। इससे उन्हें सप्ताहांत में चार दिनों का विस्तारित अवकाश मिल जाएगा।
लोकसभा सदस्यों ने बीते आज अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से 12 दिसंबर को एक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया क्योंकि 13 दिसंबर को पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन होने की वजह से और 10 व 11 दिसंबर सप्ताहांत होने की वजह से अवकाश है। यह मुद्दा बुधवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में उठाया गया और इस पर सहमति बनी कि 12 दिसंबर को अवकाश रहेगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, बीएसी ने सिफारिश की है कि बैठक 'मिलाद-उन-नबी' की वजह से रद्द की जा सकती है। उन्होंने इस पर सदस्यों से आपत्ति की बात भी पूछी। सांसदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा, हर कोई अवकाश के लिए तैयार है। गौरतलब है लोकसभा में शीत सत्र के दौरान नोटबंदी पर चर्चा के साथ वोटिंग को मांग को लेकर हंगामा और अवरोध देखा गया। इस मांग पर सरकार तैयार नहीं हुई।
लोकसभा में सोमवार को नियम 193 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की शुरुआत की गई।