नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (वीएनआई)। भारत दौरे पर आये किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अत्मबायेव का आज राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, साल 2016 के हमारे अंतिम अतिथि, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माजबेक अत्मबायेव का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की पहली यात्रा पर आए अल्माजबेक का स्वागत किया। अत्मबायेव यहां एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।