नयी दिल्ली,14 फरवरी(अनुपमा जैन/ वीएनआई)दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज के दिन को 'आप' और दिल्लीवासियो के बीच प्रेम पनपने का दिन बताते हुए अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर दिल्लीवालों को पानी और बिजली बिल में राहत देने के साथ और भी अनेक तौहफो का एलान किया है. केजरीवाल सरकार ने इस 'पहले साल को बेमिसाल' बताते हुए कुछ वर्गो के लिये पानी और बिजली का बिल पूरी तरह से माफ कर दिया है. 30 नवंबर 2015 तक के बिजली के बिल में भी केजरीवाल ने राहत दी गई है. श्री केजरीवाल ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा "पिछले वर्ष आज के ही दिन दिल्ली और आप के बीच प्रेम् पनपा . यह रिश्ता गहरा है और गहरा होगा और हमेशा बना रहेगा." आज ही के दिन केजरीवाल सरकार ने 70 सदस्यो वाली दिल्ली विधान सभा मे 67 सीटो के प्रंचड बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी
आज एक साल पूरे होने के अवसर पर दिल्ली सरकार की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इससे पूर्व मुख्मंत्री केजरीवाल ने अपने मंत्रिमंडल के पहले साल का 'आप' ने ट्विटर पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया उन्होने सोशल साइट्स पर अपनी सरकार की 15 उपलब्धियां भी गिनाई.इससे पूर्व् इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने कहा कि ए और बी ग्रेड के लोगों को 25% और सी ग्रेड के लोगों को 50% बिजली का बिल माफ किया जाएगा वहीं बाकी की कैटेगरी के लिए पूरा बिल माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिसंबर 2015 तक के सभी बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों का पानी का बिल बकाया है, उन्हें भी बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं मुफ्त मिल रही हैं। अगर किसी को नहीं मिलता तो वे फोन करें, उनकी सरकार दिलाएगी।
केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि उनकी सरकार 45 नए स्कूल बना रही है, अगले साल तक 100 और नए स्कूलों के निर्माण का कार्य खत्म हो जाएगा। उन्होंने वादा किया कि बिजली को दिल्ली में और सस्ता करेंगे। दिसंबर 2017 तक सभी दिल्ली वाले सीधे टोटी से पानी पाएं ऐसा वादा करता हूं। इस दौरान पार्टी अपने कई बड़े फैसलों की तारीफ कर रही है वहीं दूसरे सरकार के वादों को जुमला कहते हुए इसे पूरे कर पाने में अक्षम बताया।
दिल्ली में 'आप' सरकार के एक साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर कांग्रेस ने उसे शून्य अंक देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार विकास और सुशासन की बजाए राजनीति में लिप्त है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘मैं केजरीवाल सरकार को शून्य अंक देता हूं क्योंकि मैं माइनस अंक नहीं दे सकता.’’ साथ ही कहा, आप सरकार का पहला साल केंद्र सरकार और अन्य एजेंसियों के साथ ‘‘टकराव’’ और अपनी ‘‘नाकामियां’’ दूसरों के सिर मढऩे का रहा. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी आज का दिन काला दिवस के रुप में मनाने का एलान किया है.वी एन आई