नोम पेन्ह, 8 जुलाई (अनुपमाजैन/वीएनआई) कंबोडिया के मशहूर हिन्दू मंदिर अंगकोर वाट मे शालीन कपड़ी नही पहन कर नही आने वाले दर्शको के लिये प्रवेश निषिद्ध किया जा रहा है. आगामी 4 अगस्त से एक आदेश के तहत यहा आने वाले सभी दर्शक या तो पेंट पहन कर अथवा घुटनो से नीची स्कर्ट तथा कंधे को ढकने वाली ड्रेस पहन कर ही मंदिर परिसर मे आ सकेंगे.
इस परिसर के प्रबंधन से जुड़े प्राधिकरण के प्रवक्ता लॉग कोसल् के अनुसार अगर किसी ने ऐसी ड्रेस नही पहनी है तो वह निर्देश के अनुरूप कपड़े पहन कर ही मंदिर परिसर मे प्रवेश कर सकता है.प्रवक्ता के अनुसार शरीर दिखने वाले वस्त्र पहनना मंदिर के प्रति असम्मान है.प्रवक्ता ने कहा कि गत दिसंबर् मे ही प्राधिकरण् ने सभी टूर ऑपरेटरो, होटलो को मश्विरा दिया गया था कि यहा आने वाले विदेशी ऐसे कपडे नही पहन कर यहा आये .
अंगकोर वाट मंदिर परिसर मे दुनिया के मशहूर हिंदू मंदिर है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है. इनका निर्माण 1113 से 1150 ई के बीच हुआ,तथा यह विशाल परिसर 200 हेक्टेयर क्षेत्र मे फैला हुआ है इन मंदिरो के अलावा यहाबौद्ध मठ भी है, यह परिसर यूनेस्को की विश्व संपदा की भी सूची मे है.ऑकड़ो के अनुसार पिछले वर्ष लगभग 21 लाख विदेशी यहा आये.वी एन आई