इम्फाल, 16 सितम्बर (वीएनआई)| मणिपुर के इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सीमा शुल्क विभाग और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अपने मलाशय में 6.97 किलोग्राम के सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। इन 35 सोने के बिस्किटों का मूल्य 1.79 करोड़ रुपये है। इन्हें इम्फाल-कोलकाता-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट से म्यांमार से कोलकाता लाया जा रहा था।
हवआईअड्डे गेखालुंग पनमई के सीमाशुल्क विभाग के उपायुक्त ने कहा, "हमें सोने की संभावित तस्करी की जानकारी मिली थी। हमने छह लोगों की तलाशी ली लेकिन मेटल डिटेक्टर ने बीप करना शुरू कर दिया जबकि उनकी जेबों में कुछ नहीं था। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने मलाशय में सोने के बिस्किट रखे होने की बात स्वीकार की। इन सभी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल के रिंट हाइडर और मिंट पाल, जम्मू एवं कश्मीर के खोल सिंह और दलहर सिंह और पंजाब के नीरज और दिल्ली के रोहित बेगा के रूप में की गई है। शुरुआती पूछताछ से पता चला कि ये सिर्फ सोने की तस्करी का काम करते थे। पुलिस का कहना है कि आजकल म्यांमार से सोने की तस्करी का कारोबार चरम पर है। ये सोने के बिस्किट पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!