नई दिल्ली, 11 जून, (वीएनआई) चिलचिलाती धूप से परेशान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का कहर आज भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के मध्य पूर्वी और दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद चक्रवाती तूफान की आशंका है। विभाग ने इसके मद्देनजर दक्षिण और पश्चिमी इलाकों, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की आशंका जताई है तो वहीं आज असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है और आंधी-तूफान आ सकता है।
गौरतलब है बीते सोमवार को दिल्ली के पालम इलाके में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और आज भी दिल्ली का तापमान 46 डिग्री के आस-पास ही रहेगा।
No comments found. Be a first comment here!