नई दिल्ली, 02 जून, (वीएनआई) उत्तर से लेकर दक्षिण तक इस वक्त पूरा भारत गर्मी की चपेट में है, देश का लगभग आधा हिस्सा प्रचंड लू की चपेट में है। वहीं इस गर्मी से अबतक 30 लोगो की मौत हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार , देश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव चल रही है, जिससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत मिलने के आसार नहीं है। वहीं राजधानी दिल्ली की तपिश में मामूली सुधार को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिन से जारी रेड अलर्ट की जगह अब दो जून तक ओरेंज वार्निंग की चेतावनी दी है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के चुरू में तो पारा 50.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास भी पारा 50 का आंकड़ा पार कर चुका है।
No comments found. Be a first comment here!