नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जस्टिस एस ए बोबडे के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
तीन सदस्यीय की समिति में जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस एन वी रमन और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल हैं। जस्टिस बोबड़े रंजन गोगोई के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं। गौरतलब है सीजेआई ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए इसे न्यायपालिका के लिए खतरा बताया था। बीते सोमवार को इस बाबत सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें जस्टिस गोगोई ने इस मसले पर अपनी बात रखी। जिसके बाद इस मामले को जस्टिस बोबडे के सुपुर्द कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!