नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। बयान के मुताबिक, अभिनेत्री अगले दो वर्षो के लिए लेंसकार्ट का चेहरा होंगी।
कैटरीना कैफ ने कहा, मुझे लेंसकार्ट के साथ जुड़ने में खुशी है। लेंसकार्ट भारतीय युवाओं का पसंदीदा ब्रांड है और यह फैशन प्रेमी भारतीयों से जुड़ने का एक प्रयास है।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष बंसल ने इस संबंध में कहा कि कैटरीना ब्रांड की एंबेसडर बनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। उन्होंने कहा, "हम किसी ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो लेंसकार्ट ब्रांड की छवि के अनुरूप हो और कैटरीना इसके लिए पूरी तरह फिट हैं। उनका गीत 'काला चश्मा' बेहद सफल रहा था और हमें लगता है कि असली चश्मे के साथ भी वह बेहद सफल रहेंगी।"
No comments found. Be a first comment here!