नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच नोएडा के सेक्टर 5 और सेक्टर 8 में रहने वाले 200 लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है।
एक जानकारी के अनुसार ये सभी लोग सेक्टर 5 और 8 में रहने वाले 30 परिवारों के लोग हैं। हालांकि इनमें अभी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और न ही इनमें कोरोना की पुष्टि हुई है, लेकिन चूंकि ये लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे, इसलिए नोएडा प्रशासन ने एहतियातन तौर पर उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेजने का फैसला किया है। मंगलवार देर रात इन लोगों को बस्ती से क्वारंटीन सेंटर्स भेजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!