नई दिल्ली, 08 अप्रैल, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले रोकने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि दिल्ली में अब तक 20 जगह को कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने आज बताया कि इन सभी जगहों को सील कर दिया गया है। यहां से किसी को बाहर आना या यहां पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने आगे कहा सदर इलाके में कई मामले सामने आने पर इस इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है।
दिल्ली में जिन 20 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। उनमे 1. गांधी पार्क, मालवीय नगर की पूरी प्रभावित रोड, 2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, 3. शाहजहानांबाद सोसायटी, सेक्टर 11, द्वारका, 4. दिनपुर गांव, 5. मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती, 6. निजामुद्दीन वेस्ट (जी और डी ब्लॉक), 7. बी ब्लॉक, जहांगीरपुरी, 8. गली नंबर 5, A ब्लॉक, वेस्ट विनोद नगर, 9. मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आइपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, 10. गली नंबर 9, पांडव नगर, 11. गली नंबर 4, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, 12. गली नंबर 4, जे ब्लॉक कृष्ण कुंज एक्सटेंशन, 13. गली नंबर 14, कल्याण पुरी, 14. मंसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एंक्लेव, 15. खीचड़पुर की तीन गलियां, 16. वर्द्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार, 17. जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन, 18. जी, एच और जे ब्लॉक, ओल्ड सीमापुरी, 19. एफ ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी, 20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी.
गौरतलब है आज रात से यूपी सरकार ने भी 15 जिलों में कई हॉटस्पॉट्स को चुनकर उन्हें पूरी तरह सील करने का ऐलान किया है।
No comments found. Be a first comment here!