नई दिल्ली, 24 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलो के बीच दिल्ली के बाबू जगजवीन राम मेमोरियल अस्पताल के 14 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित हैं, जिसमें कि डाक्टर्स और नर्स शामिल है।
एक जानकारी के अनुसार इन सभी संक्रमित लोगों को नरेला स्थित कोविड स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है, इससे पहले भी इसी अस्पताल में 3 सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं इस घटना के बाद कल हड़कंप मच गया।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 21700 हो गई है और 686 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुनियाभर में अब तक कोरोना से 26 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 84 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!