पटना, 08 जून, (वीएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की वजह से अब तक 14 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 24 बच्चो की हालत गंभीर है।
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के अध्यक्ष सुनील शाही ने बताया कि 38 मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इनमें से 14 बच्चों की मौत हो गई है। कुछ मरीजों को अभी भी तेज बुखार है। मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को संदिग्ध एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित 21 बच्चों को भर्ती किया गया था। जबकि केजरीवाल अस्पताल में 14 मरीज पहुंचे थे।
वहीं मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन एसपी सिंह ने कहा कि बच्चों की मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भर्ती अधिकांश बच्चों को हाइपोग्लाइसीमिया यानी अचानक शुगर की कमी की हो रही है। बच्चों को तेज बुखार की स्थति में हॉस्पिटल लाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!