व्लादिवोस्तोक, 05 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच आज रक्षा से लेकर गगनयान तक 13 बड़े समझौते हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में आज रूस और भारत की दोस्ती में एक नया अध्याय जुड़ गया। रूस और भारत के डेलिगेशन के बीच 20वें राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद दोनों देशों ने रक्षा, तकनीक, एनर्जी से लेकर स्पेस मिशन तक अहम समझौते किए। वहीं लगभग 2 घंटे चले इस सम्मेलन में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच कई विषयों पर चर्चा हुई। जबकि रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट ऐंड्रू द अपोस्टल' देने का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा, स्पेस में हमारा लंबा सहयोग नई ऊंचाइयों को छू रहा है। गगनयान यानी भारतीय ह्यूमन स्पेस फ्लाइट के लिए भारत के ऐस्ट्रॉनॉट्स रूस में ट्रेनिंग लेंगे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय पर रूस पहुंचे है।
No comments found. Be a first comment here!