जोधपुर, 14 मार्च, (वीएनआई) राजस्थान के जोधपुर जिले में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल लोगो को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार हादसा जिले के शेरगढ़ थाना इलाके में मेगा हाईवे पर सोईन्तरा गांव के पास हुआ। जहाँ तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीँ मरने वालों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों को बाहर निकाला।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।
No comments found. Be a first comment here!