खूबसूरत त्वचा और रेशमी बालो के लिये बेह्द असरदार सस्ता नुस्खा - मुल्तानी मिट्टी

By Shobhna Jain | Posted on 13th Sep 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली,13 सितंबर ( अर्चना उमेश) मुल्तानी मिट्टी , दादी, नानी का बरसो बरस से आजमाया हुआ, खूबसूरती का एक बेहद कारगर और सस्ता घरेलू नुस्खा, जो बनाती है हमारी त्वचा चमकदार, दमकती, स्वस्थय और मुलतनी मिट्टी से धुले बाल रेशम से मुलायम... तो पहले बात करते है त्वचा को खुबसूरत और स्वस्थय बनाने के लिये मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल् की, मु्ल्तानी मिट्टी में जो एन्टीसेप्टिक का गुण होता है वह त्वचा संबंधी समस्याओं से लड़ने में मदद करता है, और त्वचा को निखारने चमकदार बनाने के साथ दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है- कभी-कभी धूप में ज़्यादा देर रहने पर या प्रदूषण के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे बन जाते हैं मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक इससे राहत दिलाने में बहुत मदद करेगा। इस्तेमाल का तरीका- एक बोल या कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और दही लें और दोनों को अच्छी तरह से आधा घंटा तक भिगने दें। उसके बाद उसमें पुदीना का पावडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इस पैक को दाग वाले जगह पर लगाकर तीस-मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर उसको गुनगुने गर्म पानी से धो लें। इस पैक के रोजाना इस्तेमाल से दाग-दब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते है, और आपकी तचा की रौनक वापस लौट आती है। दाग धब्बों को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में चंदन का पावडर और टमाटर का रस डालकर पैक को बना लें। यह पैक धब्बों को धीरे-धीरे कम करने में बहुत मदद करता है। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी और नीम का पेस्ट मुँहासों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है एक और बेहतरीन पैक- एक कटोरी में एक छोटा चम्मच नीम का पाऊडर या पेस्ट ले, उसमें दो छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, थोड़ा सा गुलाब जल, और चार-पाँच लौंग को पीसकर बनाया हुआ पावडर डालकर पैक को बना लें। चेहरे पर मुँहासो वाली जगह पर पैक को अच्छी तरह से लगाकर दस से पंद्रह मिनटों तक लगाकर रखें। सूखने के बाद पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी की एक बड़ी खूबी यह है कि यह झुर्रियों को उम्र से पहले आने से रोकता है,मुल्तानी मिट्टी का पैक इस समस्या से जल्द राहत दिलाने में मददगार साबित होता है। मुलतानी मिट्टी का पैक विशेष तौर पर तैलीय त्वचा के रौनक को लौटाने में मदद करता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। गर्मियों में विशेष तौर पर त्वचा को ठंंडक पहुंचाने मे यह बहुत लाभप्रद है. कई बार ्गर्मियो मे त्वचा पर लाल धब्बे भी हो जाते हैं. मुल्तानी मिट्टी आपको इससे चमत्कारिक रूप से छुटकारा दिला सकता है. गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का लेप अपने चहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने पर ठंढे पानी से धो लें त्वच को निखारने और खुबसूरत बनाने के लियेएक और पेक- एक कटोरी में एक छोटा चम्मच खीरे का पेस्ट, कच्चा दूध, दो छोटा चम्मच बेसन और मुल्तानी मिट्टी को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। यह पैक त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है। और अब बात करते है बालो को खुबसूरत बनाने मे मुल्तानी मिट्टी के इसतेमाल की .यह बालों के कई समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद करता है। बालो मे निखार लाने और उसे रेशम सा खुबसूरत बनाने के साथ यह बालों से रूसी की समस्या से राहत दिलाने में और कन्डिशनिंग करने में मदद करता है। रूखे बालों को स्वस्थ करने में मदद करता है- कभी-कभी प्रदूषण या बूरे खान-पान का असर बालों पर होता हैं और वे रूखे और बेजान हो जाते हैं। मुल्तानी मिट्टी, दही और नींबू का पैक बालों को रेशम जैसा बनाने में मदद करते हैं। एक कटोरी में चार छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी,आधा कप दही, आधा नींबू का रस, दो छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पैक को बना लें। दही बालों का झड़ना कम करता है और नींबू रूसी की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। शहद बालों को काला और घना बनाने में मदद करता है। इस पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाकर तीस मिनट तक रख दें फिर शैंपू से धो लें। दोमुँहे बालों की समस्या से भी यह राहत दिलाता है- अक्सर दोमुँहे बालों की समस्या से महिलाओं को जुझना पड़ता है। इस समस्या के कारण बाल अपने सौन्दर्य को खो देते हैं। मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक इस समस्या से राहत दिलाने में बहुत मदद करता है। विधि- रात को बालों में ऑलिव ऑयल लगायें। अगले दिन सुबह गर्म पानी में भिगोये हुए तौलिये से बालों को ढक कर रखें। एक घंटे के बाद दही और मुल्तानी मिट्टी का पैक बालों में लगायें और सूखने के बाद शैंपू से धो लें। तैलीय या ऑईली बालों की समस्या के लिये यह बहुत बड़ा निदान है - जिन लोगों के बाल तैलीय या ऑईली होते हैं वे हमेशा चिपचिपे ही नजर आते हैं। कोई भी स्टाइल करना उनके लिए कठीन होता है। मुल्तानी मिट्टी का पैक बालों को काला और घना तो बनाता ही है साथ ही बाल के जड़ों से गंदगी को साफ करने में मदद करता है। विधि- मुल्तानी मिट्टी को कटोरी में तीन-चार घंटे तक भिगोकर रखें। बालों में लगाने के तीस मिनट पहले उसमें रीठा का पावडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर उसको बालों में लगाकर दस-पंद्रह मिनट के लिए रख दें। फिर शैंपू से धो लें। तो आईये बालों और चेहरे को बिना ब्यूटी पार्लर जाये स्वस्थ और चमकदार बनाने वाली मुल्तानी मिट्टी का पैक बिना समय गवांये इस्तेमाल करे,। वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Posted on 31st Jan 2017
Today in history
Posted on 10th Oct 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india