मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर भारतीय,अनिल अंबानी 29वें नंबर पर

By Shobhna Jain | Posted on 25th Sep 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली 26 सितंबर (वीएनआई) पिछले साल की तरह ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुकेश अंबानी 18.9 अरब डॉलर यानी लगभग 1255 अरब रुपये की संपत्ति के साथ इस साल भी दुनिया के सबसे धनी भारतीयों की सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं. मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी 2.9 अरब डॉलर यानी लगभग 191 अरब रुपये की संपत्ति के साथ 29वें नंबर पर हैं आर्थिक मामलों की मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने दुनिया के सौ धनी भारतीयों की सूची प्रकाशित की है. मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले साल 4.7 अरब डॉलर यानी लगभग 310 अरब रुपये की कमी आने के बाद भी उन्होंने इस लिस्ट में अपना पहला स्थान बनाए रखा है. फ़ोर्ब्स की इस साल की सूची में 12 नए चेहरे शामिल हुए हैं. सन फ़ार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़ के दिलीप सांघवी 18 अरब डॉलर यानी लगभग 1190 अरब रुपये की संपत्ति के साथ अमीर भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर हैं.तीसरे स्थान पर विप्रो के अज़ीम प्रेमजी हैं जिनकी कुल 15.9 अरब डॉलर यानी लगभग 1052 अरब रुपये है . दुनिया के सबसे बड़े स्टील निर्माता लक्ष्मी मित्तल 11.2 अरब डॉलर यानी लगभग 741 अरब रुपये की संपत्ति के साथ सूची में आठवें नंबर हैं. इस साल इस सूची में जो 12 नए चेहरे आए हैं, उनमें सबसे धनी हैं दुबई निवासी सुनील वासवानी. जिनका कारोबार अफ़्रीका में भी हैं. 2 अरब डॉलर यानी लगभग 132 अरब रुपये की संपत्ति के साथ उन्होंने सूची में 48वें नंबर पर जगह बनाई है. फ़्लिपकार्ट के सचिन और बिन्नी बंसल ने भी इस सूची में जगह बनाई है, 1.3 अरब डॉलर यानी लगभग 86 अरब रुपये की संपत्ति के साथ वो 86वें नंबर पर हैं. इस सूची के शुरुआती दस स्थानों पर जो लोग शामिल हैं, उनमें हिंदुजा ब्रदर चौथे नंबर पर 979 अरब रुपये (14.8 अरब डॉलर) के साथ, पालांजी मिस्त्री पांचवे नंबर 972 अरब रुपये (14.7 अरब डॉलर) के साथ, शिव नाडर छठे 853 अरब रुपये (12.9 अरब डॉलर) के साथ, गोदरेज परिवार सातवें 752 अरब डॉलर (11.4 अरब डॉलर) के साथ, सायरस पूनावाला 522 अरब डॉलर के साथ नौवें नंबर पर (7.9 अरब डॉलर) और कुमार बिड़ला 516 अरब रुपये के साथ(7.8 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india