लंदन 30 जुलाई (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के तीन जिलों में गत मंगलवार रात से ही चक्रवाती तूफान की चपेट में होने के कारण अपने लंदन दौरे से एक दिन पहले ही कोलकता लौट रही हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये ट्वीट ्केअनुसार चक्रवात के कारण वह लंदन से बुधवार रात को ही फ्लाइट से वापस लौट रही हैं. उन्होंने ट्वीट मे कहा कि उहोने गृह सचिव से बातचीत की है,. परिस्थिति के निबटने के लिए राज्य सरकार हर तैयारी कर रही है. सभी प्रकार की सवधानियां बरती जा रही हैं
उन्होंने लंदन से एक टीवी चैनल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता अपने दौरे को छोटा कर रही हैं और बुधवार रात तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित अपने 62 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ वापस लौट रही हैं. हालांकि मुख्यमंत्री वहां से भी गृह सचिव के नेतृत्व में बनी टास्क फोर्स के साथ लगातार संपर्क में हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश दिया है. जिन जगहों पर पानी जमा हुआ है, उसे जल्द से जल्द हटाने को भी कहा गया है.
डेरेक ने बतया कि सुश्री बनर्जी भारत रवाना होने से पहले पूर्व निर्धारित दो बैठकों में हिस्सा लेंगी. डेरेक भी ममता के साथ भारत वापस आयेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का 31 जुलाई को लौटने का कार्यक्रम था. आइएसटी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंदन से रात दो बजे फ्लाइट से रवाना होंगी और वह गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर शाम पांच बजे उतरेंगी