नई दिल्ली 3 जनवरी (वीएनआई) पठानकोट में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन ई कुमार भी शहीद हो गए, निरंजन ई कुमार एनएसजी में बम डिफेंस डिफ्यूज़ स्क्वायड में सेना से डिप्यूटेशन पर आए थे. आज सुबह एयरफोर्स बेस में तलाशी के दौरान IED ब्लास्ट हुआ था जिसमें दो जवान घायल हुए थे लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन ई कुमार इन्हीं में एक थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. गौरतलब है की पठानकोट में कल हुए आतंकी हमले में अब तक कुल सात जवान शहीद हो चुके हैं.