बैंगलूरु 23 जून (वीएनआई) तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिहाई के ख़िलाफ़ कर्नाटक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.
गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्हें बरी कर दिया था जिसके बाद 23 मई को वे दोबारा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी हैं.
सितंबर 2014 में जयललिता को निचली अदालत ने 1997 के इस मामले में पांच साल की जेल की सज़ा सुनाई थी.
जयललिता को न केवल मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था बल्कि जेल में भी रहना पड़ा था लेकिन इस साल 11 मई को हाई कोर्ट में अपील करने पर उन्हें राहत मिली, जब उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया.