नई दिल्ली 2 नवंबर (वीएनआई) दीपाली का त्योहार बिल्कल नज़दीक है दीवाली पर पकवान बनाने के साथ साथ दीये भी सरसों के तेल के ही जलाये जाते हैं पर दाल के आसमान छूते दामों के बाद अब महंगाई की मार से सरसों ने त्योहार के जोश को ठंडा कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर ही सरसों के तेल के दामों में भारी उछाल आया है और यह 10 से लेकर 30 रुपए तक महंगा हो गया है। देश में कई किसान सूखे की मार झेल रहे हैं तो कहीं ओलावृष्टि से सरसों की पैदावार कम हुई है। इसी वजह से सरसों का तेल महंगा हुआ है। खुद सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में तेल के दाम 40 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।खुदरा व्यापारियों के अनुसार पिछले एक-डेढ़ महीने में 25 रुपये तक दाम बढ़ गए हैं। एक व्यापारी के अनुसार 'सरसों तेल के दाम धीरे-धीरे बढ़े हैं, जैसे हर हफ्ते 5-5 रुपये करके पिछले एक-डेढ़ महीने में करीब 25 रुपये तक बढ़ गए दाम।
कोलकाता, जहां सरसों के तेल की सबसे ज्यादा खपत होती है वहां लोगो की हालत खराब है । यहां के लोगों का कहना है लगता है दीवाली पर पकवान नही बना पायेंगे न ही दीपक जला पायेंगे रसों के मुंबई में ्भी सरसों का तेल 140 रुपए से 165 रुपए प्रति लिटर तक बिक रहा है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी खबर है कि यहां पर सरसों का तेल 10 से 15 रुपए महंगा हुआ है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे भी यहां पर सरसों का तेल 10 से 15 रुपए महंगा हुआ है।