वाशिंगटन, 13 जून (जे सुनील,वीएनआई)अमेरिका ने म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ की गई भारत की कार्रवाई पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार किया, अलबत्ता कहा है कि दोनों देशों को तनाव कम करने की दिशा मे काम करना चाहिए और बातचीत शुरू करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेफ राथके ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, \"मैं ऐसे खास अभियान पर कोई बयान नहीं दूंगा। लेकिन हम भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने और वार्ता दोबारा शुरू करने की दिशा में कदम उठाने को प्रोत्साहित करते हैं।\"
उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिका, भारत की ओर से म्यांमार की सीमा में की गई कार्रवाई से चिंतित है, जिससे पाकिस्तान में नाराजगी का भाव है।
राथके ने कहा, \"भारत और पाकिस्तान का संबंध दक्षिण एशिया में शांति और स्थायित्व के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए हम भारत और पाकिस्तान द्वारा तनाव कम करने तथा वार्ता शुरू करने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों का स्वागत करते हैं।\"
उन्होंने कहा, \"हम भारत और पाकिस्तान को इस दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हमारा मानना है कि हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद के खतरे का सामना करने में भारत और पाकिस्तान, दोनों का हित है।\"
क्या अमेरिका ने म्यांमार कार्रवाई के बाद भारत तथा पाकिस्तान से तनाव कम करने को लेकर आधिकारिक रूप से संपर्क किया है, इस पर राथके ने कहा, \"हमने दोनों पक्षों को तनाव कम करने के लिए प्रोत्साहित किया है।\"