नयी दिल्ली,28 जनवरी(वी एन आई)वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने आज पार्टी की सदस्यता व कांग्रेस कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया. कृष्णा यूपीए - 2 सरकार के पूर्वार्द्ध में विदेश मंत्री व पूर्व में कर्नाटक के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जैसे पद पर भी रहे हैं. उनके पार्टी छोड़ने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
हालांकि कहा जा रहा है कि वे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के तौर-तरीके से नाराज थे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जता चुके थे और पार्टी की सक्रिय सदस्यता से मुक्त करने की मांग की थी.
कृष्णा कर्नाटक के मांड्या सीट से कई बार लोकसभा के लिए चुने गये और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व डॉ मनमोहन सिंह के कैबिनेट में रहे. 85 वर्षीय कृष्णा का पांच दशक से अधिक समय का लंबा राजनीतिक कैरियर रहा है