संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए अधिसूचना
UPSC आज सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर देगा. अधिसूचना upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. सिविल सर्विसेज (UPSC Civil Services Exam) की परीक्षा के लिए 19 फरवरी यानी आज से application की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक लोग UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. UPSC सिविल सर्विसेज के अलावा इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के लिए भी अधिसूचना जारी करेगा. बता दें कि UPSC IAS और IFS दोनों के लिए application process एक साथ शुरू होगी और दोनों की परीक्षा भी एक ही दिन orgnize की जाएगी. UPSC CSE दो parts में होती है. उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स की परीक्षा देनी होगी. UPSC Prelims परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को main परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS जैसे reputed पदों के लिए चयन होता है
No comments found. Be a first comment here!