नयी दिल्ली वीएनआइ 20 /2 /2019
अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई होगी। जस्टिस बोबड़े की छुट्टी से वापिसी हो गयी है । वह पांच मेंबर बेंच का हिस्सा होंगे। यह संविधान पीठ इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर अपील्स पर सुनवाई करेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में 77 एकड़ विवादित भूखंड को तीन भागों में बांटने का आर्डर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ अब 26 फरवरी से इस केस की सुनवाई करने जा रही है। न्यायालयों में लगभग 70 साल से अटके अयोध्या मामले में अब देश की शीर्ष अदालत सुनवाई करने जा रही है और सभी पूरी उम्मीद है जल्द से जल्द इसका कोई हल निकल आएगा।
No comments found. Be a first comment here!