नयी दिल्ली 22 नवंबर( वीएनआई) जर्मनी ने चेन्नई से बेंगलुरु होते हुए मैसूर तक हाईस्पीड ट्रेन चलाने की हामी भर दी है। फीजिबिलिटी अध्ययन में उसने 435 किलोमीटर के रूट को हाईस्पीड ट्रेन के लिए उपयुक्त पाया है। गुरुवार को जर्मन अध्ययन दल ने राजदूत मार्टिन ने के नेतृत्व में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी को अध्ययन रिपोर्ट सौंपी।
No comments found. Be a first comment here!