नागपुर, 11 दिसंबर (वी एन आई) महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (सएसआईए) और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के नाम में 'महाराज' शब्द जो ड़े जाने का फैसला लिया है अब इन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के रूप में जाना जाएगा
सूत्रो के अनुसार महान मराठा योद्धा के कद के अनुरूप छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा (सएसआईए) और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के नाम में 'महाराज' शब्द जोड़ा जाएगा।
अब इन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के रूप में जाना जाएगा। इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया।
पूर्व में सहार अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा का नाम बदलकर साल 1999 में सीएसआईए रखा गया था, जबकि साल 1996 में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल विक्टोरिय टर्मिनस का नाम बदलकर सीएसटी रखा गया था।
प्रदेश में पहली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार के पांच साल के कार्यकाल के बाद साल 1995 में बम्बई का मुंबई के रूप में नामांतरण किया गया था। वी एन आई