ऑकलेंड, 5 फरवरी (वीएनआई)दुनिया की सबसे लंबी उड़ान पॉच देशो को पार करके 16 घंटे और 20 मिनट मे पूरी हो गई है.कतर,दोहा पश्चिम एशिया के कतर से आ रही यह फ्लाइट आज न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में उतरी.
कतर एयरवेज ने ट्वीट किया, "हम आधिकारिक तौर पर विशाल सफेद बादलों के देश न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं." कतर एयरवेज की यह फ्लाइट 16 घंटे और 20 मिनट लंबी थी. दोहा से उड़कर यह ऑकलैंड पहुंची. इस दौरान इस विमान ने पांच देशों में 10 टाइम जोन पार किये. इसके लिए उसे कुल 14535 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी.
बोइंग 777-200एलआर विमान जब ऑकलैंड में हवाई अड्डे पर उतरा तो उसे पारंपरिक स्वागत मिला. एयरपोर्ट के अग्निशमक दल ने पानी की धार बरसाकर उसका स्वागत किया. एयर इंडिया भी दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट उड़ाने का दावा करती है. उसकी फ्लाइट दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को की है जिसकी दूरी 15300 किलोमीटर बैठती है.
अब सिंगापुर एयरलाइंस भी अपनी उस 15344 किलोमीटर लंबी फ्लाइट को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रही है जो न्यू जर्सी के नेवार्क से सिंगापुर जाती है. 2018 में यह फ्लाइट शुरू हो सकती है.
कतर एयरवेज के मुताबिक दोहा से ऑकलैंड की फ्लाइट में चार पायलट और 15 केबिन क्रू सदस्य थे.