नयी दिल्ली,९ नवंबर(वी एन आई)पॉच सौ और १००० रूपये के बड़े नोट बंद हो जाने के बाद आगामी 11 नवंबर तक सभी बैंकों को नये 500 और 2000 रुपये के नोटों को बाजार में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है.पहले कुछ दिनों में प्रति एटीएम कार्ड 2,000 रुपये प्रति दिन की निकासी सीमा होगी. बाद में यह सीमा बढाकर 4,000 रुपये की जाएगी. वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि नये उच्च सुरक्षा मानकों वाले 500 और 2,000 के करेंसी नोट 11 नवंबर से सभी बैंकों के एटीएम में उपलब्ध होंगे. लवासा ने कहा कि रिजर्व बैंक जारी किये जाने वाले नये नोटों की करीबी से निगरानी करेगा. राजस्व सचिव ने कहा कि अब काफी ऐसा धन जो बेकार पड़ा है, वह औपचारिक अर्थव्यवस्था में आएगा. नये 2,000 और 500 के नोटों की आपूर्ति बढ़ने के बाद निकासी पर अंकुश में ढील दी जाएगी.
्गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2,000 और 500 रुपये के नये नोट पूरी तरह से नयी डिजाइन के साथ जारी किये जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि 10 नवंबर से बाजार में जारी करने के लिए ये नोट बैंकों में पहले ही पहुंच चुके हैं. बैंक कल बंद रहेंगे और एटीएम भी कल काम नहीं करेंगे और कुछ जगहों पर ये 10 नवंबर को भी काम नहीं करेंगे.
इसी तरह, नए नोटों की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए पहले कुछ दिनों में प्रतिदिन 10,000 रुपये और प्रति सप्ताह 20,000 रुपये की सीमा होगी. आगामी दिनों में यह सीमा बढ़ायी जायेगी. भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए मंगलवार मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की.
सत्ता संभालने के ढाई साल बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले टेलीविजन संबोधन में प्रधानमंत्री ने कल रात कहा, ‘आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट वैध नहीं होंगे. 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा.' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक ‘बिना किसी सीमा के' अपने-अपने बैंक और डाक घर खातों में 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे. कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे.
सरकार ने कल 500 और 1,000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि कुछ सार्वजनिक सुविधाओं में पुराने नोटों को अगले 72 घंटों तक स्वीकार किया जाएगा. इनमें सरकारी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों की फार्मेसी, रेल टिकट काउंटर, सार्वजनिक परिवहन के टिकट काउंटर, हवाई अड्डों पर एयरलाइंस के टिकट काउंटर, मिल्क बूथ, अंत्येष्टि स्थलों, पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन शामिल हैं.
सरकार ने मंगलवार मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है.
पुराने नोट बदलने के लिये जनता क्या कर सकती है-
अपने बैंक और डाकघर के खातों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक बिना सीमा के पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.
बैंक खाते से रोजाना अधिकतम 10,000 रुपये और सप्ताह में 20,000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं. आने वाले दिनों में यह राशि बढ़ सकती है.
9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे.
पहले कुछ दिनों में एटीएम कार्ड से प्रतिदिन 2,000 रुपये तक निकाले जा सकेंगे, बाद में यह सीमा 4,000 रुपये तक बढ़ सकती है.
24 नवंबर तक अपना पहचान पत्र दिखाकर किसी भी बैंक अथवा डाकघर और छोटे डाकघर से 4,000 रुपये तक राशि के अपने पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोट बदल सकेंगे.
बैंक चेक, ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड और इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर जैसे गैर-नकदी माध्यमों के जरिये लेनदेन पर कोई रोक नहीं.वी एन आई