नई दिल्ली.30 सितंबर(वीएनआई)रेलवे ने वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियो की सुविधा के लिये वेटिंग लिस्ट क्लियर करने की एक नई सुविधा का ऐलान किया है।नई सुविधा के तहत दूसरा चार्ट तैयार होने के बाद ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन पर जो सीटें खाली रह जाएंगी उन्हें अगले स्टेशन पर वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को आवंटित कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद यह व्यवस्था लागू की जा रही है।फिलहाल करीब तीन लाख सीट प्रति वर्ष खाली रह जाती हैं जबकि बीच के स्टेशन पर उसकी मांग हो सकती है। यह प्रणाली आरंभिक स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान के समय उपलब्ध सीटों के बेहतर उपयोग में मदद करेगी और सीट आवंटन में टिकट कलेक्टर- टीटीई को उपलब्ध विशेषाधिकार को खत्म करेगी।
यात्री को उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आवंटित कोच और बर्थ संख्या के बारे में बताया जाएगा। इस मैसेज को वह टीटीई को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं। अभी ऐसे यात्रियों को कंफर्म सीट तभी मिलती है जब स्टेशन के लिए आवंटित पूल्ड कोटा (पीक्यू) की कंफर्म सीटें रद्द होती हैं।
टिकट कलेक्टर अब खाली सीटों को ट्रेन खुलने के बाद केवल अगले स्टेशन तक के लिए खाली सीट आवंटित कर सकेंगे, जहां ट्रेन के लिए कोटा उपलब्ध है। अगर अगले स्टेशन पर कोई व्यक्ति नहीं चढ़ता है, तब टीटीई उसे अगले कोटा स्टेशन तक बढ़ा सकेगा। वी एन आई