ग्वातेमाला, 14 फरवरी (वीएनआई)| परोपकारी संगठन ऑक्सफेम इंटरनेशनल के अध्यक्ष जुआन अल्बटरे फुएंतेस को ग्वातेमाला में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीबीसी की बीते मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ग्वातेमाला के वित्त मंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के एक मामले में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी का ऑक्सफेम में उनकी भूमिका से कोई संबंध नहीं है, लेकिन हैती में संगठन के कर्मचारियों द्वारा वैश्याओं की सेवाएं लेने का खुलासा होने के कारण पहले से ही समस्याओं का सामना कर रही इस संस्था पर अलबटरे की गिरफ्तारी से और दबाव बढ़ेगा।
ऑक्सफैम इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक विनी ब्यानिमा ने इस मामले को लेकर कहा, उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने जानते बूझते किसी नियम या प्रक्रिया का उल्लंघन नहीं किया।
No comments found. Be a first comment here!