नई दिल्ली, 4 जनवरी (वीएनआई) चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश सहित पॉच राज्यो मे चुनाव कराये जाने का शंखनाद कर दिया, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैसी ने आज यहा खचाखच भरे संवादाता सम्मेलन मे उत्तर प्रदेश के साथ पंजाब,गोवा.मणिपुर और उत्तराखंड मे चुनावी की तारीखो का एलान कर दिया. उत्तर प्रदेश मे चुनाव सात चरणो मे होगा तथा चुनाव चार,पंद्रह,उन्नीस,तेईस,सत्ताईस फरवरी, चार और आठ मार्च को होगा. इसके साथ पंजाब मे चार फरवरी को गोवा मे चार फरवरी को उत्तराखंड मे पंद्रह फरवरी तथा मणिपुर मे मतदान दो चरणो मे, चार और आठ होगा. मतगणना ११ मार्च को होगी.
चुनावो के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श चुनाव संहिता लागू हो जायेगी, जिसके मायने होगी सरकारें नीति गत फैसले अथवा कल्याण कारी योजनाये घोषित नही कर पायेगी