नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) वर्ल्डकप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड हाथो मिली हार के बाद उठ रहे तमाम सवालो के बीच पूर्व सिलेक्टर और पूर्व सचिव सचिव संजय जगदाले ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
जगदाले ने टीम चयन को गलत बताते हुए कहा, चौथे नंबर पर कौन खेलेगा? इस पर काफी चर्चा हुई थी। दिनेश कार्तिक हों या अंबाती रायुडू, दोनों ही 2003 से खेल रहे हैं, जब मैं सिलेक्टर हुआ करता था। काफी प्रयोग किए गए। कोई सफल नहीं रहा। आप आईपीएल के आधार पर टीम का सिलेक्शन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि रायुडू को बाहर रखने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, रहाणे ने उपमहाद्वीप से बाहर हमेशा स्कोर किया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी लगाई है। चयनकर्ताओं के पास इस नंबर के लिए बेहतर दृष्टिकोण होना चाहिए था। इस नंबर के लिए रहाणे जैसा खिलाड़ी उपयुक्त होगा।
गौरतलब है भारतीय टीम में नंबर-4 के बल्लेबाज पर लगातार सवाल उठते रहे है। पहले तो अंबाती रायुडू की जगह टीम में विजय शंकर को चुनन पर बवाल हुआ था। फिर टूर्नमेंट के दौरान वह चोटिल हुए तो ऋषभ पंत को मौका दिया गया। रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया।
No comments found. Be a first comment here!