नई दिल्ली, 25 फरवरी (वीएनआई) । केंद्रीय मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की कश्मीर नीति पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री चिदंबरम की टिप्पणी को 'गैर जिम्मेदाराना तथा बेहद आश्चर्यजनक' करार दिया।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, "उस शख्स से ऐसी टिप्पणी उम्मीद नहीं की जाती, जो पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्री रह चुका है।"
कांग्रेस नेता ने हैदराबाद में एक बैठक के दौरान कहा था कि कश्मीर भारत के हाथ से लगभग निकल चुका है, क्योंकि केंद्र सरकार वहां असहमति को दबाने के लिए बर्बरता से बल का इस्तेमाल कर रही है।
नायडू ने कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए ऊर्जा का स्रोत हैं और इस गैर जिम्मेदाराना बयान से पड़ोसी देश का हौसला और बढ़ा है।
जम्मू एवं कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह ने भी चिदंबरम की आलोचना करते हुए कहा कि उनका बयान 'घोर निंदनीय' है।
उन्होंने कहा, "वह (चिदंबरम) केंद्र में शीर्ष मंत्रालय संभाल चुके हैं। उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।"