नई दिल्ली, 23 जून । दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) ने शुक्रवार को अपने बी.कॉम. (ऑनर्स)व बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए इस सत्र के लिए 97.75 प्रतिशत के कटऑफ की घोषणा की है।
वाणिज्यि के प्रतिष्ठित कॉलेज में दोनों कोर्सो के लिए बीते साल के मुकाबले यह कट ऑफ कम है। बीते साल बी.कॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 98 प्रतिशत व बी.ए. ऑनर्स के लिए 98.25 प्रतिशत था। दाखिला शनिवार से शुरू होगा।
एसआरसीसी ने अभ्यर्थियों से सुबह 9 बजे से 1 बजे तक 24 जून से 28 जून तक दस्तावेजों की जांच के लिए आने को कहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय के 55,000 सीटों के लिए देशभर से 2,50,000 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है।--आईएएनएस