नई दिल्ली,31 दिसंबर( सुनील कुमार,वीएनआई)2015 को विदा करते हुए जरा खुश होईये 2016 की छुट्टियों के बारे मे जानकर. सरकारी कर्मचारियों को इस वर्ष लगभग 180 की छुट्टियां मिलेगी यानि लगभग'छह माह' की छुट्टियों की सौगात .पांच दिन सप्ताह वाले कार्यालयों में छुट्टी 183 दिन की होगी और छह दिन सप्ताह वाले कार्यालयों में छुट्टी 150 से 155 दिन की होगी. यही नही इस वर्ष वीकेंड छुट्टियां के साथ कई और छुट्टियो भी शामिल हो रही है यानि लंबी छुट्टियॉ.
इस वर्ष के लिये जारी सरकारी छुट्टियों के कैलेण्डर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को नए साल में केवल 185 दिन ही काम करना होगा। उन्हें सरकारी छुट्टियां, वैकल्पिक अवकाश और साप्ताहिक अवकाश जोड़कर 180 की छुट्टियां मिलेंगी। हालांकि इस वर्ष गांधी जयंती, दीपावली, क्रिसमस और वाल्मीकि जयंती रविवार को हैं। इस कारण कर्मचारियों को 4 छुट्टियों का नुकसान हुआ है।छुट्टियो का हिसाब रखने वालो के लेखे के अनुसार इस बरस तीन मौकों पर उन्हे लगातार पांच दिन की छुट्टियां मिलेगी। सात मौकों पर एक छुट्टी के साथ चार छुट्टी ्मिल सकेगी। 9 अवसरों पर तीन-तीन छुट्टियां एकसाथ आ रही हैं। 14 सरकारी छुट्टियां शुक्रवार या सोमवार के दिन पड़ रही हैं। सरकारी सार्वजनिक कार्यालयों में शनिवार व रविवार (104 दिन) को छुट्टी रहती है।
इस लेखे के अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की छुट्टी मंगलवार की को है। यानी सोमवार की छुट्टी लेकर सरकारी कार्यालयों में एक साथ चार छुट्टियां मिल सकती हैं। 12 फरवरी को सर छोटू राम जयंती एवं बसंत पंचमी शुक्रवार को है। 22 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी भी सोमवार को पड़ेगी। 4 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती शुक्रवार तो 7 मार्च को महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ेगी। 23 मार्च को भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव शहीदी दिवस बुधवार को है। अगले ही दिन 24 मार्च गुरुवार को होली की छुट्टी है। ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर पांच दिन का बंपर पैकेज बन रहा है।
अब जरा जाने पूरे साल की छुट्टियों का ब्यौरा-
जनवरी- जनवरी के चौथे हफ्ते से छुट्टियों की शुरूआत होगी। जनवरी में 23 को शनिवार है, 24 को रविवार और 26 को गणतंत्र दिवस है। अगर 25 जनवरी की छुट्टी लें, तो चार दिन की छुट्टियॉ
फरवरी- 12 फरवरी को सर छोटू राम जयंती एवं बसंत पंचमी शुक्रवार को है। 22 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की छुट्टी भी सोमवार को पड़ेगी।
मार्च- मार्च में काफी छुट्टियॉ है। 4 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती शुक्रवार तो 7 मार्च को महाशिवरात्रि सोमवार को पड़ेगी। 23 मार्च को भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव शहीदी दिवस बुधवार को है। गुरुवार 24 को होली और 25 को गुडफ्राइडे है। ऐसे में अगर आप शनिवार ्को मिला लें तो रविवार को मिलाकर पांच दिन आपके होंगे।
अप्रैल- 13 अप्रैल बुधवार को बैसाखी, 14 अप्रैल गुरुवार को डॉ अम्बेडकर जयंती है तो 15 अप्रैल शुक्रवार को रामनवमी की छुट्टी है । 20 अप्रैल बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टी होगी।
मई- इस महीने शनिवार 21 को बुद्ध पूर्णिमा है। इसके दूसरे दिन रविवार भी है जिससे दो दिन की छुट्टियां मिलेंगी।
जून- 7 जून मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती और 20 जून सोमवार को संत कबीर जयंती की छुट्टी है।
जुलाई- 6 जुलाई बुधवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी है।
अगस्त- अगस्त में सोमवार 15 को स्वतंत्रता दिवस है। इससे रविवार को मिलाकर दो दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके बाद गुरुवार 25 को कृष्ण जन्माष्टमी है। अगर शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी मिला ली जाए तो फिर रविवार तक चार दिन मिल जाएंगे।
सितंबर- इस महीने सोमवार 5 को गणेश चतुर्थी है ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टी लेने पर तीन दिन की छुट्टी। फिर सोमवार 12 को बकरीद है।
अक्टूबर- दो अक्टुबर की छुट्टी के अलावा 11 अक्टूबर मंगलवार को दशहरे, 12 अक्टूबर बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी है। यहां भी सोमवार मिला कर पांच छुट्टी बन जाती है। वहीं, दिवाली 30 अक्टूबर को है
नवंबर- 14 नवंबर सोमवार को गुरु नानक देव जयंती की छुट्टी है। अगर शनिवार को मिला लिया जाए तो तीन दिन फिर छुट्टी के:
दिसंबर- मंगलवार 13 को ईद ए मिलाद है। इसलिए सोमवार की छुट्टी मिल जाए तो फिर तीन दिन छुट्टी। इसके बाद 26 दिसंबर सोमवार को शहीद उधम सिंह जयंती की छुट्टी है।वीएनआई