पटना,27 दिसंबर (अनुपमाजैन/वीएनआई) दिल्ली से कोलकाता जा रही राजधानी एक्सप्रेस इंजन आगे बढ गयाऔर डिब्बे पीछे छूट गये पीछे.हांलाकि एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. लेकिन इससे यात्रियो मे दहशत फैल गई . घटना शनिवार की सुबह 5:20 बजे मुगलसराय से आगे बक्सर स्टेशन के पास कारीसाथ स्टेशन के पास हुई.कपलिंग टूट जाने से 12306 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी इंजन डिब्बों को पीछे छोड़ कर करीब एक किमी आगे निकल गया. गनीमत रही कि उस समय ट्रैक पर पीछे से कोई दूसरी ट्रेन नहीं आ रही थी.
आनन-फानन में कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद संबंधित अधिकारी सतर्क हो गये. उन्होंने तत्काल राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक यानी डाउन लाइन पर आनेवाली अन्य ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर ही रोकने का निर्देश दिया. इसके बाद इंजन को पीछे लाया और बोगियों को जोड़ा गया. फिर कपलिंग ठीक कर ट्रेन रवाना की गयी. इस दौरान करीब दो घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही.
इंजन एक किमी दूर था और डिब्बी उससे पीछे. बाद में कैरेज एंड वैगन के कर्मचारियों ने कपलिंग जोड़ी. फिर ड्राइवर ने इंजन को कोच से जोड़ा इसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई.वी एन आई